ETV Bharat / state

SP नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाली रुद्रप्रयाग की कमान, कानून व्यवस्था पर रहेगा फोकस - Superintendent of Police Navneet Singh

रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त एसपी नवनीत सिंह का कहना है कि उनका फोकस जिले की कानून व्यवस्था पर रहेगा, साथ ही अगले साल होने वाली केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे.

etv bharat
केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: नवनियुक्त एसपी नवनीत सिंह का कहना है कि उनका फोकस जिले की कानून व्यवस्था पर रहेगा, साथ ही आगामी केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे. जिससे यात्रा के समय किसी तीर्थयात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने के प्रयास जारी रहेंगे.

SP नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाली रुद्रप्रयाग की कमान

पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें वर्ष 2013 की आपदा के दौरान रेस्क्यू अभियान में जुटने का मौका मिला था. उस समय जिले की स्थिति काफी भयावह थी. केदारनाथ धाम से तिलवाड़ा तक नजारा काफी खौफनाक था. लेकिन अब स्थिति काफी सामान्य हो चुकी है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. ऐसे में मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को संसाधन उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़े: देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा में पुलिस बेहतर काम करेगी. आपदा के दौरान लिए गए अनुभवों से संचालन किया जाएगा. जिले में अपराधी गतिविधियों को खत्म करने के साथ ही जन सहयोग और जन सुरक्षा के प्रति पुलिस सशक्त है. आगामी एक महीने में यात्रा के लिए रूपरेखा तय करने की कवायद शुरु कर दी जाएगी. जिले में दुर्घटनाओं के साथ ही अन्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव में पुलिस की सहभागिता मजबूत रहेगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थाना और चौकियों में पुलिस अफसरों और कर्मियों को जन सुरक्षा, सेवा और मित्रता के प्रति जिम्मेदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न लेकर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से हुड़दंग की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न होने पाए.

रुद्रप्रयाग: नवनियुक्त एसपी नवनीत सिंह का कहना है कि उनका फोकस जिले की कानून व्यवस्था पर रहेगा, साथ ही आगामी केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे. जिससे यात्रा के समय किसी तीर्थयात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने के प्रयास जारी रहेंगे.

SP नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाली रुद्रप्रयाग की कमान

पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें वर्ष 2013 की आपदा के दौरान रेस्क्यू अभियान में जुटने का मौका मिला था. उस समय जिले की स्थिति काफी भयावह थी. केदारनाथ धाम से तिलवाड़ा तक नजारा काफी खौफनाक था. लेकिन अब स्थिति काफी सामान्य हो चुकी है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. ऐसे में मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को संसाधन उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़े: देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा में पुलिस बेहतर काम करेगी. आपदा के दौरान लिए गए अनुभवों से संचालन किया जाएगा. जिले में अपराधी गतिविधियों को खत्म करने के साथ ही जन सहयोग और जन सुरक्षा के प्रति पुलिस सशक्त है. आगामी एक महीने में यात्रा के लिए रूपरेखा तय करने की कवायद शुरु कर दी जाएगी. जिले में दुर्घटनाओं के साथ ही अन्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव में पुलिस की सहभागिता मजबूत रहेगी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थाना और चौकियों में पुलिस अफसरों और कर्मियों को जन सुरक्षा, सेवा और मित्रता के प्रति जिम्मेदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न लेकर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से हुड़दंग की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न होने पाए.

Intro:नवनियुक्त पुलिस कप्तान ने की पत्रकार वार्ता
कानून व्यवस्था को बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता: भुल्लर
केदारनाथ यात्रा को लेकर किया जायेगा होमवर्क
रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी। साथ ही फोर्स बल को भी बढ़ाया जायेगा, जिससे यात्रा के समय किसी परेशानी से जूझना न पड़े। इसके अलावा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने के प्रयास किये जायेंगे। Body:रुद्रप्रयाग जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के दौरान उन्हें रेस्क्यू अभियान में जुटने का मौका मिला था। उस दौरान जिले की स्थिति काफी भयावह थी। केदारनाथ धाम से तिलवाड़ा तक नजारा काफी खौफजदा था, लेकिन अब स्थिति काफी सामान्य हो चुकी हैं। केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को जुटा लिया गया है। गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग काफी अच्छा है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी काफी ठीक है। उन्होंने कहा कि उन्हें रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि संसाधनों को उपलब्ध कराया जायेगा। जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा में पुलिस बेहतर काम करेगी। आपदा के दौरान जिले में रहते हुए लिए गए अनुभवों को साथ लेते हुए यात्रा को अच्छे ढंग से संचालन किया जायेगा। जिले में अपराधी गतिविधियों को खत्म करने के साथ ही जन सहयोग और जन सुरक्षा के प्रति पुलिस अधिकारियों के साथ ही कर्मियों को चुस्त रखते हुए काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा का संचालन एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए आगामी एक महीने में यात्रा के लिए रूपरेखा तय करने की कवायद कर दी जाएगी। कहा कि जिले में दुर्घटनाओं के साथ ही अन्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव में पुलिस की सहभागिता को और मजबूत करते हुए समय पर राहत बचाव के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि पुलिस के प्रति लोगों में मित्रता का भाव और पैदा हो सके। कहा कि जिले की सभी थाना और चैकियों में पुलिस अफसरों और कर्मियों को पुलिस कार्यों के अलावा जन सुरक्षा, सेवा और मित्रता के प्रति जिम्मेदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये साल के जश्न मनाने को लेकर जिले के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। ऐसे स्थलों में हुड़दंग की संभावनाओं को देखते हुए पहले ही पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न हो। बता दें कि नवनीत सिंह आपदा के दौरान जिले में काम कर चुके हैं उन्हें एक कुशल अफसर के रूप में भी जाना जाता है।
बाइट - नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी रुद्रप्रयाग Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.