रुद्रप्रयाग: नवनियुक्त एसपी नवनीत सिंह का कहना है कि उनका फोकस जिले की कानून व्यवस्था पर रहेगा, साथ ही आगामी केदारनाथ यात्रा को बेहतर बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे. जिससे यात्रा के समय किसी तीर्थयात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने के प्रयास जारी रहेंगे.
पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें वर्ष 2013 की आपदा के दौरान रेस्क्यू अभियान में जुटने का मौका मिला था. उस समय जिले की स्थिति काफी भयावह थी. केदारनाथ धाम से तिलवाड़ा तक नजारा काफी खौफनाक था. लेकिन अब स्थिति काफी सामान्य हो चुकी है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. ऐसे में मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को संसाधन उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़े: देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा में पुलिस बेहतर काम करेगी. आपदा के दौरान लिए गए अनुभवों से संचालन किया जाएगा. जिले में अपराधी गतिविधियों को खत्म करने के साथ ही जन सहयोग और जन सुरक्षा के प्रति पुलिस सशक्त है. आगामी एक महीने में यात्रा के लिए रूपरेखा तय करने की कवायद शुरु कर दी जाएगी. जिले में दुर्घटनाओं के साथ ही अन्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव में पुलिस की सहभागिता मजबूत रहेगी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थाना और चौकियों में पुलिस अफसरों और कर्मियों को जन सुरक्षा, सेवा और मित्रता के प्रति जिम्मेदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न लेकर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से हुड़दंग की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न होने पाए.