ETV Bharat / state

हरेला पर्व: रुद्रप्रयाग में 3.5 लाख पौधों का किया जाएगा रोपण - रुद्रप्रयाग पौधारोपण न्यूज

रुद्रप्रयाग में जिलाधाकारी ने हरेला पर्व की तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम ने हरेला पर्व के तहत 3.5 लाख पौधे रोपण का फैसला लिया है.

Rudraprayag plantation news
रुद्रप्रयाग वृक्षारोपण न्यूज
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 7:52 PM IST

रुद्रप्रयाग : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि 3.5 लाख पौधों का रोपण मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि पौधे सुनियोजित तरीके से लगाए जाएं, जिससे यह शत प्रतिशत जीवित रहें.

रुद्रप्रयाग में 3.5 लाख पौधों का किया जाएगा रोपण

बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग को फलदार, चारापत्ती व छायादार पौधों के रोपण से पूर्व तीन दिन के भीतर पौधों की स्थिति का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं. साथ ही 10 जुलाई से पहले गड्ढे खुदाई का काम भी पूरा करन के लिए कहा है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा है कि निजी और सार्वजनिक भूमि पर लगाये जाने वाले पौधों की पूरी जानकारी इकट्ठा की जाए. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से मॉनिटरिंग व प्रतिमाह पौधों के सर्वाइवल की स्थिति की रिपोर्ट मंगाई जाए.

पढे़ं- बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर लगाया चीन से सांठ-गांठ का आरोप, बोले- राजनीति चमकाने में लगी है कांग्रेस

डीएम ने विभागीय अधिकारियों ने प्रवासियों द्वारा क्वारंटाइन अवधि में विशेष कार्य किये जाने की रिपोर्ट मांगी है. बैठक में जिलाधिकारी ने रोड एजेंसियों को 05 से 16 जुलाई तक सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अवधि में सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को समस्त नालियों की सफाई व झाड़ी काटने के निर्देश दिए हैं, जिससे बरसात में बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके.

रुद्रप्रयाग : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि 3.5 लाख पौधों का रोपण मात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि पौधे सुनियोजित तरीके से लगाए जाएं, जिससे यह शत प्रतिशत जीवित रहें.

रुद्रप्रयाग में 3.5 लाख पौधों का किया जाएगा रोपण

बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग को फलदार, चारापत्ती व छायादार पौधों के रोपण से पूर्व तीन दिन के भीतर पौधों की स्थिति का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं. साथ ही 10 जुलाई से पहले गड्ढे खुदाई का काम भी पूरा करन के लिए कहा है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा है कि निजी और सार्वजनिक भूमि पर लगाये जाने वाले पौधों की पूरी जानकारी इकट्ठा की जाए. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से मॉनिटरिंग व प्रतिमाह पौधों के सर्वाइवल की स्थिति की रिपोर्ट मंगाई जाए.

पढे़ं- बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर लगाया चीन से सांठ-गांठ का आरोप, बोले- राजनीति चमकाने में लगी है कांग्रेस

डीएम ने विभागीय अधिकारियों ने प्रवासियों द्वारा क्वारंटाइन अवधि में विशेष कार्य किये जाने की रिपोर्ट मांगी है. बैठक में जिलाधिकारी ने रोड एजेंसियों को 05 से 16 जुलाई तक सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अवधि में सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को समस्त नालियों की सफाई व झाड़ी काटने के निर्देश दिए हैं, जिससे बरसात में बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके.

Last Updated : Jul 3, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.