रुद्रप्रयागः केदारघाटी के बसुकेदार-स्यूंर बांगर-विनोवाधार मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में 18 लोग सवार थे, जिसमें से 17 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
वहीं, वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण ओवर लोडिंग बताया जा रहा है. सड़कों पर वाहन चालक जमकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहें हैं. लेकिन यहां न तो पुलिस देखने वाली है और न परिवहन महकमा. ऐसे में वाहन चालक अपने लाभ के लिए लोगों की जिंदगियों को दांव पर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर शासन गंभीर, मुख्य सचिव खुद कर रहे मॉनिटरिंग
सोमवार को बसुकेदार मार्ग पर स्यूर बांगर बिनोवा मोड़ के समीप एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में रमेश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. जब की 17 लोग घायल हो गए. घायलों को अगस्त्यमुनि और गम्भीर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.