रुद्रप्रयाग: लस्या पट्टी के लुठियाग गांव की 11 वर्षीय किशोरी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. किशोरी का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिजन उसका उपचार कराने में असमर्थ हैं.
जिले की लस्या पट्टी की ग्राम सभा लुठियाग के खलवा तोक निवासी शिव सिंह मेहरा की 11 वर्षीय पुत्री दिव्या को दिमागी बीमारी है. उसका उपचार दो माह से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में चल रहा है. अभी तक किशोरी के दो ऑपरेशन हो चुके हैं और अभी भी स्थिति काफी गंभीर है. किशोरी अभी कोमा में है, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि किशोरी का इलाज करा सकें.उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने आम लोगों से किशोरी की मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मानवता के नाते सभी को किशोरी की मदद करनी चाहिए.
पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव
हमारी एक छोटी सी मदद से इस किशोरी की जान बच सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से किशोरी का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है. परिजनों के पास जितनी भी जमा पूंजी थी, वह सब खत्म हो गई है. अब परिजन कर्जा लेकर किशोरी का उपचार करा रहे हैं. अभी तक किशोरी के उपचार में लाखों रुपए खर्च हो गए हैं. मोहित डिमरी ने कहा कि वह किशोरी की मदद के लिए अभियान चलायेंगे.
नगेला देवता संघर्ष एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव कुलदीप सिंह मेहरा, समिति के संरक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि किशोरी के उपचार पर बहुत खर्चा आ रहा है, इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. किशोरी के परिजनों की लोग इस खाते में सहयोग राशि डालकर मदद कर सकते हैं.
आर्थिक मदद कर सकते हैं आप
1- खाता संख्या- 404302010062305
खाता धारक: संजू देवी पत्नी श्री शिव सिंह
2-खाता संख्या- 404302010064842
खाताधारक: दिव्या पुत्री संजू देवी
(दोनों खातों का ifsc एक ही है जो कि निम्न लिखित है)
Ifsc- UBIN0540439
शाखा- बुढ़ना लस्या, रुद्रप्रयाग
वहीं, अधिक जानकारी के लिए आप प्रदीप कैंतुरा के +91 94567 84190 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.