रुद्रप्रयाग: केदारघाटी सहित पूरे जनपद के जंगल भीषण आग की चपेट में हैं. हरे भरे रहने वाले केदारघाटी के जंगल इन दिनों बुरी तरह से जल रहे हैं. केदारघाटी के जंगलों में लगी आग के कारण चारों ओर सिर्फ धुंआ ही धुंआ है. आलम यह है आग के कारण उच्च क्षेत्रों में ठंड की बजाय गर्मी का एहसास हो रहा है.
![Rudraprayag latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-rud-05-jangal-aag-vis-byte-uk10030_02042021170512_0204f_1617363312_1050.jpg)
तहसील मुख्यालय ऊखीमठ के चुन्नी-मंगोली के जंगल चारों से जब आग की चपेट में आ गये और वन विभाग का कोई कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने स्वयं ही जान पर खेलकर आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
आबादी वाले क्षेत्रों तक आग के पहुंचने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आग बुझाने के लिये जब वन विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पा रहे हैं तो ग्रामीणों को स्वयं ही जान पर खेलकर आग बुझाने के लिये जाना पड़ रहा है. जंगलों में लगी आग से जंगली जानवर भी आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. तहसील मुख्यालय ऊखीमठ के नजदीकी जंगलों में लगी आग आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच गई.