रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाई-वे पर सोनप्रयाग के पास चंडिकाधार के पास हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. पहले बताया जा रहा था कि कार में पांच लोग सवार थे, लेकिन पुलिस ने जब सोमवार को दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया तो एक और शव बरामद हुआ.
बता दें, बीते शनिवार को केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास चंडीकाधार में एक कार और दो बाइक दुर्घटना का शिकार हुई थी. दो बाइकों पर सवार तीन लोगों पर मलबा गिरने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि पत्थरों की चपेट में आने से कार गहरी खाई में जा गिरी थी. रात होने के कारण रविवार सुबह रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पांच शवों को बरामद कर लिया था.
पुलिस ने हादसे में 8 लोगों के मरने की सूचना दी गई थी और रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि कार में एक और व्यक्ति सवार था, जिसके बाद सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया तो एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया. शव की शिनाख्त विशेष कुमार (29) के रूप में हुई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग हादसा : भूस्खलन की चपेट में आने से 8 की मौत
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि चंडीकाधार में दुर्घटनाग्रस्त कार में पहले पांच लोगों के होने की सूचना थी, लेकिन बाद में किसी ने बताया कि कार में 6 लोग शवार थे. जिसके बाद सोमवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है. शव का पंचायतनाम कर परिजनों को बुलाकर सौंपा जायेगा.