ETV Bharat / state

Rudraprayag Inspire Award Competition: 6 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए चयन - 6 child scientists selected for state level

रुद्रप्रयाग में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया. बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल व प्रोजेक्ट्स के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में 6 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया.

Rudraprayag Inspire Award Competition
6 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए चयन
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जनपद के तीनों विकास खंडों के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल व प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए प्रथम 6 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी बीपी सिमल्टी ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए मॉडल व प्रोजेक्ट की सराहना की. उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन विद्यालय स्तर पर भी किये जाने चाहिए. जिससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित की जा सके. इस प्रकार की सोच बच्चों में विकसित करने में मार्ग-दर्शक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डाइट रतूड़ा की पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी.
पढे़ं- Uttarakhand Library Village: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड का पहला 'लाइब्रेरी विलेज' तैयार

खंड शिक्षा अधिकारी वाईएस रावत ने भी बाल वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा बच्चों ने उच्च स्तरीय मॉडल व प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. इसे पीछे शिक्षकों की महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा इंस्पायर अवॉर्ड को व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. इसमें शिक्षकों के भी सहयोग की आवश्यकता है. प्रधानाचार्य राइका रतूड़ा एससी त्रिपाठी ने नन्हें बाल वैज्ञानिकों के हुनर की प्रशंसा की. छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. सृजनशील शिक्षक ही इस प्रकार के कार्यों के लिए छात्रों को प्रेरित करते हैं.
पढे़ं- Uttarakhand Library Village: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड के पहले 'लाइब्रेरी विलेज' का हुआ उद्घाटन

इंस्पायर अवॉर्ड के जिला समन्वयक रमेश चंद्र मैठाणी व पीयूष शर्मा इंस्पायर अवार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से बाल वैज्ञानिकों को अवगत कराया. निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ सुबोध गैरोला कुमारी गरिमा, डॉ विनोद कुमार यादव ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक तकनीकी स्वयं करके आधारित विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए मॉडल प्रोजेक्ट बनाने पर जोर दिया.

रुद्रप्रयाग: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जनपद के तीनों विकास खंडों के विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल व प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए प्रथम 6 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी बीपी सिमल्टी ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए मॉडल व प्रोजेक्ट की सराहना की. उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन विद्यालय स्तर पर भी किये जाने चाहिए. जिससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित की जा सके. इस प्रकार की सोच बच्चों में विकसित करने में मार्ग-दर्शक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डाइट रतूड़ा की पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी.
पढे़ं- Uttarakhand Library Village: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड का पहला 'लाइब्रेरी विलेज' तैयार

खंड शिक्षा अधिकारी वाईएस रावत ने भी बाल वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा बच्चों ने उच्च स्तरीय मॉडल व प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. इसे पीछे शिक्षकों की महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा इंस्पायर अवॉर्ड को व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. इसमें शिक्षकों के भी सहयोग की आवश्यकता है. प्रधानाचार्य राइका रतूड़ा एससी त्रिपाठी ने नन्हें बाल वैज्ञानिकों के हुनर की प्रशंसा की. छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. सृजनशील शिक्षक ही इस प्रकार के कार्यों के लिए छात्रों को प्रेरित करते हैं.
पढे़ं- Uttarakhand Library Village: रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड के पहले 'लाइब्रेरी विलेज' का हुआ उद्घाटन

इंस्पायर अवॉर्ड के जिला समन्वयक रमेश चंद्र मैठाणी व पीयूष शर्मा इंस्पायर अवार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से बाल वैज्ञानिकों को अवगत कराया. निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ सुबोध गैरोला कुमारी गरिमा, डॉ विनोद कुमार यादव ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक तकनीकी स्वयं करके आधारित विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए मॉडल प्रोजेक्ट बनाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.