रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के अलावा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर मार्च महीने में भी बर्फबारी लगातार जारी है. आगामी 29 अप्रैल से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने यात्रा तैयारियां शुरू कर दी हैं. गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पांच फीट से अधिक तक बर्फ जमी है. प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने की है. हालांकि, प्रशासन ने बर्फ को हटाने में जवानों को तैनात कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने में काफी परेशानी हो रही है.
लगातार मौसम खराब रहने के कारण यात्रा तैयारियों पर भी प्रभाव पड़ रहा है. मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. ऐसे में केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: अलकनंदा- मंदाकिनी के संगम से बहे महिला समेत दो लोगों के शव बरामद
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि मौसम के परिवर्तित होने से बर्फ को साफ करने में दिक्कतें हो रही हैं, बावजूद इसके जवान बर्फ हटाने में लगे हुए हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी भी तरह से अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पूरे पैदल मार्ग से बर्फ हटाया लिया जाएगा.