मसूरी/रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिला प्रशासन ने 7 लोगों को क्वारंटाइन किया है. क्वारंटाइन लोगों में तीन हरियाणा और चार लोग हिमाचल प्रदेश से मसूरी आए थे. जिसके बाद प्रशासन ने सभी सातों लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. फॉर्मासिस्ट अखिलेश रावत के मुताबिक हरियाणा से आने वाले तीन लोग शराब व्यापारी हैं और व्यापार करने के लिए मसूरी आए हैं
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद
वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भी अलग-अलग जगहों से पहुंचे 30 लोगों को क्वारंटाइन किया है. क्वारंटाइन लोगों में 8 रुद्रप्रयाग तहसील, 20 ऊखीमठ और जखोली के 2 लोग शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल चेकअप के बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया. कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल कैंपस के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 10 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.