ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग : जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार के लिये पंजीकृत हुए 2,798 युवा - जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने लाखों लोगों के रोजगार छीन लिए. लाखों प्रवासी अपने घर लौट आए हैं. अब इन लोगों को रोजगार देने की योजनाएं चल रही हैं. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में 2,798 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Rudraprayag Self-Employment News
रुद्रप्रयाग स्वरोजगार समाचार
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:06 AM IST

रुद्रप्रयाग : प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत बस्टा बड़मा की 11 ग्राम पंचायतों के 376 युवाओं ने आजीविका संवर्धन के लिए शिविर में पंजीकरण किया है. राइका तिमली बड़मा में आयोजित शिविर में वक्ताओं ने कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड -19 के कारण घर लौटे हैं वह ब्लाक व जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपनी आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. युवाओं से ब्लॉक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया है. इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329, जवाड़ी भरदार में 193, पांजणा में 488, सौंराखाल में 252 तथा बस्टा में 376 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन के लिये अपना पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन शिक्षा देने वाले स्कूलों को देनी चाहिए ट्यूशन फीस- अरविंद पांडे


इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, सीडीओ कृषि विभाग लखपत सिंह राणा, नारायण सिंह नेगी, उद्योग विभाग से श्रीमती ऊषा सेमवाल, गोविंद सिंह, उद्यान विभाग से केएस थपलियाल, मनरेगा से जितेंद्र, कृपाल सिंह पंवार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग : प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत बस्टा बड़मा की 11 ग्राम पंचायतों के 376 युवाओं ने आजीविका संवर्धन के लिए शिविर में पंजीकरण किया है. राइका तिमली बड़मा में आयोजित शिविर में वक्ताओं ने कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड -19 के कारण घर लौटे हैं वह ब्लाक व जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपनी आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.

न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. युवाओं से ब्लॉक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया है. इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329, जवाड़ी भरदार में 193, पांजणा में 488, सौंराखाल में 252 तथा बस्टा में 376 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन के लिये अपना पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन शिक्षा देने वाले स्कूलों को देनी चाहिए ट्यूशन फीस- अरविंद पांडे


इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, सीडीओ कृषि विभाग लखपत सिंह राणा, नारायण सिंह नेगी, उद्योग विभाग से श्रीमती ऊषा सेमवाल, गोविंद सिंह, उद्यान विभाग से केएस थपलियाल, मनरेगा से जितेंद्र, कृपाल सिंह पंवार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.