देहरादून/ऋषिकेश/हल्द्वानी/रामनगर: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशवासी काफी उत्साहित हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड भी राममय हो गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेशभर में शोभा यात्रा निकाली जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने श्री राम धुन का उद्घोष किया. इसके अलावा अन्य जगहों में भी शोभा यात्रा देखने को मिली.
सीएम धामी बोले, राम और राष्ट्र भक्त हैं उत्तराखंड के लोग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उत्तराखंड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं. जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है. हम सौभाग्यशाली हैं जो आज प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं.
हल्द्वानी में भाजपा युवा मोर्चा ने बांटे दीये: राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पूरा देश राममय में हो चुका है. जगह-जगह शोभायात्रा और भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में राम भक्ति देखने को मिल रही है. इसी बीच राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हल्द्वानी में कई जगह शोभा यात्रा निकाली गई और भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दीये बांटकर लोगों से अपने घरों में दीपक जलाने का आग्रह किया.
22 जनवरी को मनाई जाएगी दीवाली: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. कल भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल है और ऐसा कई दशकों के बाद मौका आया है कि भगवान श्री राम को अपना भव्य मंदिर मिल गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश में दीवाली मनाई जा रही है. इस दीपावली को भव्य मनाने के लिए लोगों को दीये बांटे जा रहे हैं. जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों में दीये जलाकर इस शुभ अवसर पर भगवान श्री राम को याद कर सके.
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बोले, कल का दिन अहम: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हरबोला ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और 1990 और 1992 में राम मंदिर आंदोलन में भाग लेते हुए 23 दिन तक जेल भी गए. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम विराजमान होंगे, जो पूरे देश के लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें: राममय हुई देवभूमि! भगवान राम से जुड़ी चीजों की बढ़ी डिमांड, मार्केट में जमकर हो रही ब्रिकी
रामनगर में निकाली गई शोभायात्रा: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी बीच आज रामनगर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन पीएनजीपीजी महाविद्यालय के बाहर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर वापस महाविद्यालय में संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कारोबार में उछाल, हल्द्वानी में छात्रों ने निकाली रामनामी रैली