पिथौरागढ़: अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धारचूला तहसील मुख्यालय में युवा शक्ति संगठन ने अनशन किया. लेकिन, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के आश्वासन पर संगठन ने नवें दिन अनशन समाप्त कर दिया है. जिलाधिकारी ने आज सभी सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की. जिसमें जिलाधिकारी ने संगठन की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. वहीं, अनशनकारियों ने एक महीने के अंदर मांग पूरी न होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है.
धारचूला के सीमांत क्षेत्रों में सड़क, संचार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर युवा शक्ति संगठन पिछले नौ दिनों से क्रमिक अनशन पर डटा हुआ था. जिसके बाद जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे अनशनकारियों से मिलने पहुंचे. जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद एसडीएम ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि आंदोलनकारियों की सड़क, संचार, शिक्षा की मांगों पर कार्रवाई जारी है. जिसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़े: जर्जर वन सुरक्षा चौकी पर आवारा पशुओं ने डाला डेरा, अधिकारी बोले- जल्द किया जएगा जीर्णोद्धार
जिलाधिकारी ने कहा कि दारमा, व्यास और चौदास घाटी में नए टावर स्वीकृत होने तक पूर्व की तरह ही सेटेलाइट फोन की जगह जीएसपीएसए फोन सेट दिए जाएंगे. जिससे कोई भी सीमांत का नागरिक बिल भुगतान के जरिए संचार से जुड़ सकेगा. जिलाधिकारी ने धारचूला के अस्पताल में एक्सरे के लिए अस्पताल प्रभारी को शीघ्र ही आउटसोर्स से कर्मचारियों को रखने के लिए विज्ञप्ति निकालने के निर्देश दिए गए है. वहीं, अनशनकारियों ने कहा कि एक माह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.