पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने पर्यावरण आकलन के नियमों में बदलाव पर विरोध जताया है. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार ने नियमों में बदलाव पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर किया है. जिसका खामियाजा पूरा देश लंबे समय तक भुगतेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड का अजब-गजब रिजल्ट, परीक्षा देने वाले फेल और न देने वाले पास!
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर का कहना है कि पर्यावरणीय नियमों को बदलाव कर सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को प्रदूषण फैलाने की खुली छूट दे रही है. जिससे देश को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस मसौदे में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के नाम पर देश के नागरिकों के अधिकारों को भी कमजोर करने का काम किया है. यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार विपक्ष के सुझाए हुए बिंदुओं पर विचार कर नियमों में जरूरी बदलाव करें.