पिथौरागढ़: नगर में गहराते पेयजल संकट के विरोध में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने जल संस्थान और पेयजल निगम का पुतला जलाकर विरोध जाहिर किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 85 करोड़ की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना से मानकों के मुताबिक पानी नहीं आ रहा है. जिस कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.
पिथौरागढ़ नगर की पेयजल समस्या को लेकर यूथ कांग्रेस ने आज (शनिवार) रोडवेज स्टेशन के पास जल संस्थान और पेयजल निगम का पुतला फूंका. इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर का कहना है कि नगर के विभिन्न इलाकों में लंबे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है, मगर तमाम पेयजल योजनाएं होने के बावजूद विभाग पेयजल आपूर्ति करने में विफल साबित हुआ है.
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ से पहले पार्कों की बदलेगी सूरत
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 12 एमएलडी क्षमता वाली आंवलाघाट योजना का निर्माण नगर के लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया कराने के लिए किया था. बावजूद इसके योजना से मात्र 5 एमएलडी पानी ही प्राप्त हो पा रहा है, जो शासन और प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि नगर में पेयजल संकट को जल्द दूर नहीं किया गया तो जल संस्थान और पेयजल निगम का घेराव और तालाबंदी की जाएगी.