ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को बताया छलावा, सरकार का फूंका पुतला - Youth Congress burnt effigy of Trivandra government

पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला दहन किया.

pithoragarh youth congress demonstration
pithoragarh youth congress demonstration
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:21 PM IST

पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने टनकपुर से दिल्ली के लिए चलाई गई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर पहाड़ की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ के गांधी चौक में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका.

यूथ कांग्रेस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को बताया छलावा.

वहीं, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने ट्रेन के टाइम शेड्यूल में पहाड़ को नजरअंदाज किया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले से चलने वाली नागलडैम एक्सप्रेस का सिर्फ नाम बदला है, जिसे लेकर भाजपा नेता और सांसद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

यूथ कांग्रेस ने टनकपुर से दिल्ली के लिए चलाई गई जनशताब्दी ट्रेन को पर्वतीय प्रदेश के लोगों के लिए झुनझुना बताते हुए मंगलवार को डबल इंजन सरकार का पुतला फूंका. वहीं, यूथ कांग्रेस ने कहा कि पुरानी ट्रेन का नाम बदलकर सरकार ने प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया है. साथ ही छह घंटे के सफर को 11 घंटे में पहुंचाने वाली ट्रेन थमाकर जनता को बेवकूफ बनाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा घेरने जा रहे घाट-नंदप्रयाग के आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प, दो सुरक्षाकर्मी घायल, कई लोग भी जख्मी

साथ ही यूथ कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नाम बदलने की राजनीति कर रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने नागलडैम एक्सप्रेस का नाम बदलकर जनशताब्दी एक्सप्रेस कर दिया है, जो पहाड़ की जनता के साथ धोखा है.

पिथौरागढ़: यूथ कांग्रेस ने टनकपुर से दिल्ली के लिए चलाई गई जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर पहाड़ की जनता को ठगने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ के गांधी चौक में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका.

यूथ कांग्रेस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को बताया छलावा.

वहीं, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने ट्रेन के टाइम शेड्यूल में पहाड़ को नजरअंदाज किया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले से चलने वाली नागलडैम एक्सप्रेस का सिर्फ नाम बदला है, जिसे लेकर भाजपा नेता और सांसद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

यूथ कांग्रेस ने टनकपुर से दिल्ली के लिए चलाई गई जनशताब्दी ट्रेन को पर्वतीय प्रदेश के लोगों के लिए झुनझुना बताते हुए मंगलवार को डबल इंजन सरकार का पुतला फूंका. वहीं, यूथ कांग्रेस ने कहा कि पुरानी ट्रेन का नाम बदलकर सरकार ने प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया है. साथ ही छह घंटे के सफर को 11 घंटे में पहुंचाने वाली ट्रेन थमाकर जनता को बेवकूफ बनाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा घेरने जा रहे घाट-नंदप्रयाग के आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प, दो सुरक्षाकर्मी घायल, कई लोग भी जख्मी

साथ ही यूथ कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नाम बदलने की राजनीति कर रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने नागलडैम एक्सप्रेस का नाम बदलकर जनशताब्दी एक्सप्रेस कर दिया है, जो पहाड़ की जनता के साथ धोखा है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.