पिथौरागढ़: एक युवक ने सड़क पर पड़ी 2 तोले की सोने की नथ को पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित महिला का पता लगा कर नथ उसे वापस कर दी. लोग युवक की इस ईमानदारी की काफी सराहना कर रहे हैं.
भुलागांव निवासी रोहित चंद को बारात घर के सामने सड़क पर डब्बे में बंद एक सोने की नथ मिली. नथ 2 तोले की थी. रोहित ने ईमानदारी दिखाते हुए सोने की नथ को कोतवाली पिथौरागढ़ में पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: एक गैर-गांधी प्रमुख को क्या स्वीकार करेंगे कांग्रेसी?
थाना प्रभारी ने उस सोने की नथ के डिब्बे पर अंकित ज्वैलर्स के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया और संबंधित महिला का पता लगा कर उस नथ को महिला के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के मुताबिक महिला पितरोटा की रहने वाली है. उधर युवक की इस ईमानदारी की शहर भर में खूब चर्चा हो रही है.