ETV Bharat / state

रुपए न देने पर युवक ने की वृद्धा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - बेरीनाग न्यूज

दिल्ली जाने के लिए पैसे न देने पर युवक ने वृद्धा की हत्या कर दी.

वृद्धा की हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:59 AM IST

बेरीनागः क्षेत्र में एक युवक द्वारा रुपए न देने पर वृद्धा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल गंगोलीहाट पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि लमकटिया के जंगल में सिन्यूडा गांव की 65 वर्षीय वृद्धा राधिकादेवी का नग्न अवस्था में शव पड़ा है. जिस पर थानाध्यक्ष केसी आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

मृतका के पुत्र पूरन राम ने थाने में इसकी रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बाद में पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रौतेला मौके पर जांच करने पहुंचे. इसी बीच गांव के विजय कुमार (23) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की.

पूछताछ करने पर युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ ही घटना के दौरान पहने गये खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए. पूछताछ में विजय ने बताया कि 29 अगस्त की शाम को राधिकादेवी, जो उसकी रिश्तेदार थी, से पानी के धारे के पास मिला.

आरोपी बहला फुसलाकर वृद्धा को अपने साथ ले गया. फिर कुछ देर राधिका देवी को बताने लगा कि वह दिल्ली में नौकरी करता है. पिछले डेढ़ महीने से घर आया हूं. जाने के लिए रूपये नहीं हैं. घर वाले पैसे नहीं दे रहे हैं. आरोपी के अनुसार वृद्धा के पास हमेशा रूपये रहते हैं, इसलिए उसने वृद्धा से पैसे मांगे, लेकिन वृद्धा ने देने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंःकोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ

मामला बढ़ने पर आरोपी ने वृद्धा को धक्का देकर गिरा दिया और बाद में गला दबाकर मार दिया और उसे रात्रि में ही बोरी में डालकर जंगल की खाई में वृद्धा का शव फेंक दिया.

साथ ही युवक ने महिला से 1,200 रूपये छीने थे. घटना के बाद गांव में डर बना हुआ है. इस घटना का खुलासा थानाध्यक्ष केसी आर्या, एसआई नीलम मेहरा, कांस्टेबल इमरान खान, रमेश परिहार, निर्मला भट्ट आदि ने किया.

बेरीनागः क्षेत्र में एक युवक द्वारा रुपए न देने पर वृद्धा की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल गंगोलीहाट पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि लमकटिया के जंगल में सिन्यूडा गांव की 65 वर्षीय वृद्धा राधिकादेवी का नग्न अवस्था में शव पड़ा है. जिस पर थानाध्यक्ष केसी आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

मृतका के पुत्र पूरन राम ने थाने में इसकी रिपोर्ट दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बाद में पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रौतेला मौके पर जांच करने पहुंचे. इसी बीच गांव के विजय कुमार (23) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की.

पूछताछ करने पर युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया. साथ ही घटना के दौरान पहने गये खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए. पूछताछ में विजय ने बताया कि 29 अगस्त की शाम को राधिकादेवी, जो उसकी रिश्तेदार थी, से पानी के धारे के पास मिला.

आरोपी बहला फुसलाकर वृद्धा को अपने साथ ले गया. फिर कुछ देर राधिका देवी को बताने लगा कि वह दिल्ली में नौकरी करता है. पिछले डेढ़ महीने से घर आया हूं. जाने के लिए रूपये नहीं हैं. घर वाले पैसे नहीं दे रहे हैं. आरोपी के अनुसार वृद्धा के पास हमेशा रूपये रहते हैं, इसलिए उसने वृद्धा से पैसे मांगे, लेकिन वृद्धा ने देने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंःकोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ

मामला बढ़ने पर आरोपी ने वृद्धा को धक्का देकर गिरा दिया और बाद में गला दबाकर मार दिया और उसे रात्रि में ही बोरी में डालकर जंगल की खाई में वृद्धा का शव फेंक दिया.

साथ ही युवक ने महिला से 1,200 रूपये छीने थे. घटना के बाद गांव में डर बना हुआ है. इस घटना का खुलासा थानाध्यक्ष केसी आर्या, एसआई नीलम मेहरा, कांस्टेबल इमरान खान, रमेश परिहार, निर्मला भट्ट आदि ने किया.

Intro:वृद्धा की हत्या Body:

बेरीनाग।
गंगोलीहाट में वृद्धा की हत्या ,गांव के 23 वर्षीय युवक ने की हत्या

बेरीनाग। गंगोलीहाट पुलिस को कल देर शाम सूचना मिली की लमकटिया के जंगल में सिन्यूडा गांव की वृद्धा 65 वर्षीय राधिका देवी पत्नी देर राम का नग्न अवस्था में शप पड़ाहै। जिस पर थानाध्यक्ष केसी आर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। और मृतक पुत्र पूरन राम ने थाने में इसकी रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मकुदमा दर्ज कर धारा 302 301 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र रौतेला ने मौके पर पहुंचकर जांच करने पर गांव के विजय कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 23 वर्ष की संदिगध गतिविधिया देखने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की।पूछताछ करने पर युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया और घटना के दौरान पहने गये खून से सने कपडे भी बरामद कर लिये। पूछताज में विजय ने बताया कि 29 अगस्त को शाम को राधिका देवी रिश्ते उसकी गांव की अम्मा को पानी के धारे के पास मिला। फिर उसे विजय अपने घर में अपने अम्मा के साथ चलने के बात कहकर घर में लगे गया। फिर कुछ देर राधिका देवी को बताने लगा की वह दिल्ली में नौकरी करता है पिछले डेढ़ महिने से घर आया हू। जाने के लिए रूपये नही है। घर वाले पैसे नही दे रहे है। युवक को पता था राधिका देवी के पास हमेशा रूपये रहते है। फिर राधिका देवी को घर ले जाने के दौरान उसे धक्का देकर गिरा दिया और गल्ला दबाकर मार दिया। फिर उसे रात्रि में ही बोरी में डालकर जंगल की खाई में फैंक दिया। युवक ने महिला से 1200 रूपये छीने थे।जिससे घर जाकर बिस्तर के नीचे छुपा दिये। घटना के बाद गांव में लोगों में डर बना हुआ है। इस घटना का खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष केसी आर्या,एसआई नीलम मेहरा,कास्टेबल इमरान खान,रमेश परिहार,निर्मला भट्ट,जीना कोंरगा,रवीन्द्र बोहरा,गोविंद वर्मा,भगवान सिंह थे। Conclusion:अपराध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.