पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर मतदान से वंचित रह गए. दरअसल, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण संपर्क मार्ग बंद हैं. लास्पा में 5 से 8 फीट बर्फ से रास्ते ढके हैं. इस कारण बीआरओ के अधीन कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर इन इलाकों में फंसे हुए हैं.
मजदूरों के मतदान में प्रतिभाग करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेने के दावे किए जा रहे थे. मगर ये दावे सिफर ही साबित हुए. आलम ये है कि बीआरओ के अधीन काम कर रहे सैकड़ों श्रमिक मतदान केन्द्र तक आने की सुविधा नहीं मिल पाने से मतदान से वंचित हो गए. मुनस्यारी तहसील से करीब 54 किलोमीटर दूर लास्पा में 8 फीट तक बर्फबारी हुई है.
पढ़े-Uttarakhand Weather: प्रदेश के इन तीन जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क
इस इलाके में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. बीआरओ के सैकड़ों मजदूर यहां फंसे हुए हैं. मिलम और लास्पा में तैनात मजदूरों को बीआरओ ने मतदान के लिए हेली से मुनस्यारी भेजने का दावा किया था. मगर ये दावे परवान नहीं चढ़ सके. बीआरओ और जिला प्रशासन मिलकर भी मजदूरों को हेली से मुनस्यारी नहीं पहुंचा पाए. इस कारण सैकड़ों मजदूरों को मतदान से वंचित होना पड़ा.