ETV Bharat / state

शर्मनाक! बेरीनाग में देवर पर लगे भाभी से छेड़खानी के आरोप - बेनीनाग महिला छेड़खानी आरोप देवर

पिथौरागढ़ के बेरीनाग से देवर-भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर उसकी भाभी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

berinag women molestation
berinag women molestation
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:34 PM IST

बेरीनाग: बेरीनाग से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. थल तहसील के उप्राडापाठक पट्टी के गंगोरा गांव की एक महिला ने गांव के ही रहने वाले और रिश्ते में देवर पर छेड़खानी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रात को घर में घुसकर की छेड़खानी

नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि गंगोरा गांव की एक महिला ने तीन दिन पहले राजस्व पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें गांव के ही युवक जो कि रिश्ते में महिला का देवर लगता है, उस पर रात को घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया.

पीड़ित महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की. महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. महिला की रिपोर्ट पर राजस्व पुलिस ने धारा 354 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार राजस्व पुलिस आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. आरोपी सोमवार देर शाम बेरीनाग पुरानाथल मोटर मार्ग पर राजस्व पुलिस को देखकर भाग रहा था. जिसे राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- तीन महिलाओं को उनके शौहरों ने दिया तीन तलाक, कोतवाली पहुंची पीड़ित

मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में नायब तहसलीदार हिमांशु जोशी, राजस्व निरीक्षक गोविंद नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक पवन चौहान सहित होमगार्ड जवान मौजूद थे.

बेरीनाग: बेरीनाग से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. थल तहसील के उप्राडापाठक पट्टी के गंगोरा गांव की एक महिला ने गांव के ही रहने वाले और रिश्ते में देवर पर छेड़खानी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रात को घर में घुसकर की छेड़खानी

नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि गंगोरा गांव की एक महिला ने तीन दिन पहले राजस्व पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें गांव के ही युवक जो कि रिश्ते में महिला का देवर लगता है, उस पर रात को घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया.

पीड़ित महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की. महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. महिला की रिपोर्ट पर राजस्व पुलिस ने धारा 354 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार राजस्व पुलिस आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. आरोपी सोमवार देर शाम बेरीनाग पुरानाथल मोटर मार्ग पर राजस्व पुलिस को देखकर भाग रहा था. जिसे राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- तीन महिलाओं को उनके शौहरों ने दिया तीन तलाक, कोतवाली पहुंची पीड़ित

मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में नायब तहसलीदार हिमांशु जोशी, राजस्व निरीक्षक गोविंद नाथ गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक पवन चौहान सहित होमगार्ड जवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.