पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी इलाकों में रहने वाले लोग पंचायत चुनावों में निचले इलाकों में मतदान कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने माइग्रेशन पर जाने वाले गांवों के लिए मतदान के इंतजाम निचले इलाकों में करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, धारचूला विकासखंड के 19 और मुनस्यारी के 3 गांवों के मतदाता मूल रूप से उच्च हिमालयी इलाकों में रहते हैं, लेकिन अक्टूबर के महीने में ग्रामीण निचले इलाकों में आ जाते हैं. शीतकाल के मद्देनजर उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों के लोगों का वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं, तीसरे चरण में धारचूला और मुनस्यारी ब्लॉकों में आगामी 16 अक्तूबर को पंचायत चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में बढ़ेंगी साहसिक पर्यटन की संभावनाएं, सरयू नदी में दी जा रही राफ्टिंग की ट्रेनिंग
इससे पहले माइग्रेशन वाले गांवों के लिए मतदान की व्यवस्था तलहटी वाले मतदान केंद्रों में करने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति मिल गई है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि शीतकाल शुरू होने के कारण मतदान तलहटी क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों में संपन्न होगा. इसके धारचूला एवं मुनस्यारी के खंड विकास अधिकारियों को मतदाताओं को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.