बेरीनाग: पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पिछले एक दशक से खस्ताहाल है. इस मार्ग से प्रतिदिन बागेश्वर जनपद के 12 से भी अधिक गांवों के लोग आवाजाही करते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब छह किमी लंबी सड़क पर डामरीकरण न होने से आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. पूर्व में भी सड़क ठीक करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से दरख्वास्त की गई. लेकिन विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है. जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क जल्द ठीक नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में दिन-रात खनन माफियाओं द्वारा खनन किया जा रहा है, जिससे सड़क परजगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है. जिसकी शिकायत पूर्व में विभागीय अधिकारियों और पुलिस- प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीके सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर खस्ताहाल सड़क को शीघ्र ठीक करने की मांग की है. साथ ही सड़क में डामरीकरण की मांग की है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की नई तैयारी, मदन कौशिक से खास बातचीत
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीके सिन्हा का कहना है कि सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. साथ ही अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.