ETV Bharat / state

विस्थापन की मांग लेकर DM ऑफिस पहुंचे टांगा के ग्रामीण, किया जोरदार प्रदर्शन - Disaster affected

विस्थापन की मांग को लेकर टांगा गांव के आपदा प्रभावितों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर उन्हें मैदानी क्षेत्र में बसाने और प्रत्येक परिवार को एक एकड़ कृषि भूमि और मकान उपलब्ध कराने की मांग की है.

villagers-of-tanga-protest-at-dm-office-demanding-displacement
विस्थापन की मांग लेकर DM ऑफिस पहुंचे टांगा के ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:24 PM IST

पिथौरागढ़: शुक्रवार को टांगा के आपदा प्रभावितों ने विस्थापन की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. प्रभावितों का कहना है कि बीते महीने टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही घर और जमीन भी बर्बाद हो गई. मगर महीना बीत जाने के बाद भी वे राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. प्रभावितों ने कहा राहत शिविरों में भी उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

विस्थापन की मांग लेकर DM ऑफिस पहुंचे टांगा के ग्रामीण

विस्थापन की मांग को लेकर टांगा गांव के आपदा प्रभावितों ने 110 किमी दूर डीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाया. आपदा प्रभावितों का कहना है कि 19 जुलाई की रात टांगा गांव में आपदा ने कहर बरपाया था. मगर, प्रशासन ने उन्हें राहत शिविर में लाकर ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद का बयान- मुस्लिम अब अल्पसंख्यक नहीं, लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड

प्रभावितों ने कहा कि एक महीने से अधिक समय से वे सरकारी विद्यालय सेरा और मंडी भवन में रह रहे हैं. अब तक उनके विस्थापन की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आपदा प्रभावितों ने डीएम को ज्ञापन देकर उन्हें मैदानी क्षेत्र में बसाने और प्रत्येक परिवार को एक एकड़ कृषि भूमि और मकान उपलब्ध कराने की मांग की है.

पिथौरागढ़: शुक्रवार को टांगा के आपदा प्रभावितों ने विस्थापन की मांग को लेकर पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. प्रभावितों का कहना है कि बीते महीने टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही घर और जमीन भी बर्बाद हो गई. मगर महीना बीत जाने के बाद भी वे राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. प्रभावितों ने कहा राहत शिविरों में भी उन्हें खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

विस्थापन की मांग लेकर DM ऑफिस पहुंचे टांगा के ग्रामीण

विस्थापन की मांग को लेकर टांगा गांव के आपदा प्रभावितों ने 110 किमी दूर डीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शासन-प्रशासन पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप लगाया. आपदा प्रभावितों का कहना है कि 19 जुलाई की रात टांगा गांव में आपदा ने कहर बरपाया था. मगर, प्रशासन ने उन्हें राहत शिविर में लाकर ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद का बयान- मुस्लिम अब अल्पसंख्यक नहीं, लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड

प्रभावितों ने कहा कि एक महीने से अधिक समय से वे सरकारी विद्यालय सेरा और मंडी भवन में रह रहे हैं. अब तक उनके विस्थापन की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आपदा प्रभावितों ने डीएम को ज्ञापन देकर उन्हें मैदानी क्षेत्र में बसाने और प्रत्येक परिवार को एक एकड़ कृषि भूमि और मकान उपलब्ध कराने की मांग की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.