ETV Bharat / state

श्रमदान कर खुद ही सड़क ठीक करने में जुटे ग्रामीण, सरकार को दिखाया आइना - गांव वालों ने ठीक की सड़क

जिम्मेदारों की उपेक्षा से आहत टुंडाचौड़ा गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क को खुद ही ठीक करने का बीड़ा उठा लिया है. लोगों ने कई बार क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत जिम्मेदारों से की. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. न ही समस्या का समाधान कराया. अंत में थक हार कर लोग खुद सड़क को ठीक कर रहे हैं.

Gangolihat news
Gangolihat news
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 4:42 PM IST

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट तहसील के टुंडाचौड़ा गांव के ग्रामीण श्रमदान के जरिये सड़क मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं. बरसात के कारण टुंडाचौड़ा गांव को जोड़ने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन से जब कोई मदद नहीं मिली तो ग्रामीण खुद ही मुहिम चलाकर सड़क को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

बता दें कि टुंडाचौड़ा गांव के ग्रामीणों ने पिछले साल श्रमदान के जरिये 4 किलोमीटर सड़क बनाकर मिसाल पेश की थी. भारी बारिश के चलते गंगोलीहाट तहसील के टुंडाचौड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क भराड़ी से कंडारीछीना तक क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसे ग्रामीणों द्वारा हमारा गांव हमारी सड़क अभियान चलाकर दुरुस्त किया जा रहा है. कुछ वाहन स्वामियों के साथ ही ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है.

श्रमदान कर खुद ही सड़क ठीक करने में जुटे ग्रामीण

पढ़ें- रानीपोखरी पुल हादसे की जांच को पहुंची टीम, 27 अगस्त को हुआ था हादसा

ग्रामीणों का कहना है कि श्रमदान के जरिये इस सड़क की कटिंग हुए 1 साल से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी तक विभाग सड़क बनाने में नाकाम साबित हुआ है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विधानसभा चुनाव से पूर्व गांव में पक्की सड़क नहीं पहुंचती है तो सभी ग्रामीण चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

गंगोलीहाट तहसील का टुंडाचौड़ा गांव मुख्य सड़क से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पिछले साल ग्राम प्रधान मनीषा देवी की पहल पर ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये 4 किलोमीटर सड़क काट डाली, जिसके बाद से गांव तक वाहनों की आवाजाही होने लगी है.

सड़क के बनने से टुंडाचौड़ा के साथ ही दुगाई आगर, इटाना और खेतीगांव की हजारों की आबादी को लाभ मिल रहा है. टुंडाचौड़ा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार घोषणाएं भी चुकी हैं. मगर विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण का कार्य रत्ती भर भी आगे नहीं बढ़ पाया. बरसात में सड़क खराब होने पर अब ग्रामीण खुद ही श्रमदान के जरिये रास्ता बनाकर शासन-प्रशासन को आइना दिखाने में जुटे हुए हैं.

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट तहसील के टुंडाचौड़ा गांव के ग्रामीण श्रमदान के जरिये सड़क मार्ग को खोलने में जुटे हुए हैं. बरसात के कारण टुंडाचौड़ा गांव को जोड़ने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन से जब कोई मदद नहीं मिली तो ग्रामीण खुद ही मुहिम चलाकर सड़क को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.

बता दें कि टुंडाचौड़ा गांव के ग्रामीणों ने पिछले साल श्रमदान के जरिये 4 किलोमीटर सड़क बनाकर मिसाल पेश की थी. भारी बारिश के चलते गंगोलीहाट तहसील के टुंडाचौड़ा गांव को जोड़ने वाली सड़क भराड़ी से कंडारीछीना तक क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसे ग्रामीणों द्वारा हमारा गांव हमारी सड़क अभियान चलाकर दुरुस्त किया जा रहा है. कुछ वाहन स्वामियों के साथ ही ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर श्रमदान से सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है.

श्रमदान कर खुद ही सड़क ठीक करने में जुटे ग्रामीण

पढ़ें- रानीपोखरी पुल हादसे की जांच को पहुंची टीम, 27 अगस्त को हुआ था हादसा

ग्रामीणों का कहना है कि श्रमदान के जरिये इस सड़क की कटिंग हुए 1 साल से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन अभी तक विभाग सड़क बनाने में नाकाम साबित हुआ है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विधानसभा चुनाव से पूर्व गांव में पक्की सड़क नहीं पहुंचती है तो सभी ग्रामीण चुनावों का बहिष्कार करेंगे.

गंगोलीहाट तहसील का टुंडाचौड़ा गांव मुख्य सड़क से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पिछले साल ग्राम प्रधान मनीषा देवी की पहल पर ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये 4 किलोमीटर सड़क काट डाली, जिसके बाद से गांव तक वाहनों की आवाजाही होने लगी है.

सड़क के बनने से टुंडाचौड़ा के साथ ही दुगाई आगर, इटाना और खेतीगांव की हजारों की आबादी को लाभ मिल रहा है. टुंडाचौड़ा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए कई बार घोषणाएं भी चुकी हैं. मगर विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण का कार्य रत्ती भर भी आगे नहीं बढ़ पाया. बरसात में सड़क खराब होने पर अब ग्रामीण खुद ही श्रमदान के जरिये रास्ता बनाकर शासन-प्रशासन को आइना दिखाने में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Sep 3, 2021, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.