पिथौरागढ़: डीडीहाट के जौरासी क्षेत्र के ग्रामीणों ने दो स्थानीय युवकों को एसओजी द्वारा झूठे केस में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी का घेराव करते हुए निर्दोष युवकों को शीघ्र छोड़े जाने को कहा. साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने एसओजी कर्मचारियों की संपत्ति की जांच करने की भी मांग की.
पढ़ें: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ टिहरी झील महोत्सव का समापन
ग्रामीणों का कहना है कि एसओजी कर्मी क्षेत्र के युवकों को बेवजह फंसाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दो युवकों को एसओजी ने चरस के साथ पकड़ने की बात करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया, जबकि एसओजी खुद क्षेत्र में तस्करी करा रही है. ग्रामीणों ने युवकों को बरी किये जाने के साथ ही एसओजी कर्मचारियों संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि एसओजी और पुलिस की टीम ने 15 फरवरी को जौरासी निवासी सुरेंद्र सिह (37) और लाल सिंह (35) को 1 किलो 262 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.