देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी गई है. दरअसल शासन में सचिवालय सेवा के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है. आदेश के अनुसार सचिवालय में कुल 7 अधिकारियों को बदला गया है. जिसमें कई अहम विभागों को देख रहे अधिकारी शामिल हैं.
उत्तराखंड सचिवालय में प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे अधिकारियों को विभाग सौंपे गए हैं. इसमें कुल 7 अधिकारियो की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.तबादला सूची में संयुक्त सचिव से लेकर डिप्टी और अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने के लिए काफी समय से होमवर्क हो रहा था. ऐसे में होमवर्क पूरा करने के बाद शासन ने शासन स्तर पर इन अधिकारियों के बदलाव से जुड़े आदेश को जारी कर दिए हैं.
तबादला सूची में संयुक्त सचिव मुकेश राय का नाम शामिल है. मुकेश राय हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोट किए गए थे. इसके बाद अब उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाया गया है. महावीर सिंह कंडारी के पास आयुष विभाग भी था. जबकि इस सूची में उन्हें अतिरिक्त रूप से गन्ना एवं चीनी की जिम्मेदारी मिली है.
इसी तरह डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है.
अंडर सेक्रेटरी में राम सिंह को अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह सोनिया भारती को अल्पसंख्यक विभाग में 6 साल पूरे होने के बाद उनसे ये जिम्मेदारी वापस ली गई है, अब उन्हें पर्यटन विभाग दिया गया है.
अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ अब पर्यावरण विभाग भी दे दिया गया है.
उत्तराखंड सचिवालय में फिलहाल अनुभाग अधिकारी से ऊपर के पदों पर तबादले किए गए हैं. जबकि आने वाले दिनों में कुछ और बदलाव को लेकर होमवर्क हो सकता है. सचिवालय प्रशासन विभाग ने इन सभी अधिकारियों के स्थानांतरण से जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं.
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी गई है. दरअसल शासन में सचिवालय सेवा के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है. आदेश के अनुसार सचिवालय में कुल 7 अधिकारियों को बदला गया है. जिसमें कई अहम विभागों को देख रहे अधिकारी शामिल हैं.
उत्तराखंड सचिवालय में प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे अधिकारियों को विभाग सौंपे गए हैं. इसमें कुल 7 अधिकारियो की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.तबादला सूची में संयुक्त सचिव से लेकर डिप्टी और अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने के लिए काफी समय से होमवर्क हो रहा था. ऐसे में होमवर्क पूरा करने के बाद शासन ने शासन स्तर पर इन अधिकारियों के बदलाव से जुड़े आदेश को जारी कर दिए हैं.
तबादला सूची में संयुक्त सचिव मुकेश राय का नाम शामिल है. मुकेश राय हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोट किए गए थे. इसके बाद अब उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाया गया है. महावीर सिंह कंडारी के पास आयुष विभाग भी था. जबकि इस सूची में उन्हें अतिरिक्त रूप से गन्ना एवं चीनी की जिम्मेदारी मिली है.
इसी तरह डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है.
अंडर सेक्रेटरी में राम सिंह को अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह सोनिया भारती को अल्पसंख्यक विभाग में 6 साल पूरे होने के बाद उनसे ये जिम्मेदारी वापस ली गई है, अब उन्हें पर्यटन विभाग दिया गया है.
अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ अब पर्यावरण विभाग भी दे दिया गया है.
उत्तराखंड सचिवालय में फिलहाल अनुभाग अधिकारी से ऊपर के पदों पर तबादले किए गए हैं. जबकि आने वाले दिनों में कुछ और बदलाव को लेकर होमवर्क हो सकता है. सचिवालय प्रशासन विभाग ने इन सभी अधिकारियों के स्थानांतरण से जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं.