बेरीनाग: लंबे समय से पुरानाथल क्षेत्र में प्रशासन को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुरानाथल के रूईनाथल क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.
अभियान के दौरान टीम को एक ट्रक बेरीनाग की ओर आता दिखाई दिया, जिसे रोकने पर उसमें अवैध खनन सामाग्री पाई गई. ड्राइवर संबंधित सामग्री को लेकर कोई कागजात भी नहीं दिखा सका. जिस पर मौके पर ही वाहन के खिलाफ खनन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया. बता दें, पिछले महीने भी तीन वाहनों को अवैध खनन किया सीज किया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें- नया मोटर व्हीकल एक्ट बना वसूली का जरिया, कोरोना काल में वसूले 31.14 करोड़ रुपए
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि खनन अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के साथ टीम राजस्व निरीक्षक संजय रावत, भूपेंद्र पंत, प्रकाश बचखेती आदि मौजूद रहे.