ETV Bharat / state

पिथौरागढ़:10 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - पिथौरागढ़ में चरस तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में 10 लाख रुपए की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों के पास से 10 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई है.

two smugglers with Hashish
two smugglers with Hashish
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:26 PM IST

पिथौरागढ़: प्रदेश भर में पुलिस का नशे का खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ से 10 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों के पास से 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है.

जिले की एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि मुनस्यारी पुलिस और एसओजी की टीम ने 10 किलो 38 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपी मुनस्यारी के ही रहने वाले हैं जो चरस को दूसरी जगह ले जाने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों से बरामद चरस की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है. दोनों की पहचान कुंदन सिंह और महेश सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ेंः सात दिन बाद भी नहीं हुई हंसी की काउंसलिंग, भटकने को है मजबूर

आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन उदय अभियान के तहत अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई अमल में लाई जा रही है. साथ ही नशे के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

पिथौरागढ़: प्रदेश भर में पुलिस का नशे का खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ से 10 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. दोनों के पास से 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है.

जिले की एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि मुनस्यारी पुलिस और एसओजी की टीम ने 10 किलो 38 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपी मुनस्यारी के ही रहने वाले हैं जो चरस को दूसरी जगह ले जाने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों से बरामद चरस की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है. दोनों की पहचान कुंदन सिंह और महेश सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ेंः सात दिन बाद भी नहीं हुई हंसी की काउंसलिंग, भटकने को है मजबूर

आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन उदय अभियान के तहत अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई अमल में लाई जा रही है. साथ ही नशे के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.