ETV Bharat / state

गंगोलीहाट और बेरीनाग में दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव, एक युवक बिना जांच के पहुंचा था घर

उत्तराखंड में कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 92 मरीज मिले थे.

berinag news
कोरोना
author img

By

Published : May 24, 2020, 1:40 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:52 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना के मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है. चौकोड़ी और दशाईथल संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से लौटे थे. दोनों युवकों को बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जबकि युवकों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जानकारी देते डीएम विजय कुमार जोगदंडे.

जानकारी के मुताबिक, पहला युवक बीती 11 मई को हरियाणा के गुरुग्राम से चैड़मन्या क्षेत्र में स्थित अपने घर पहुंचा था, जहां पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर के सदस्यों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 12 मई को प्रशासन और डाक्टरों की टीम ने युवक को पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में क्वारंटाइन कर दिया था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार युवक पर नजर रख रही थी. जिसके बाद युवक सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ेंः एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा हैं. युवक के घर में चार सदस्य हैं. इनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का भी पता लगाया जा रहा है.

युवक कैसे सीधे अपने घर पहुंचा?

चैड़मन्या क्षेत्र के कोरोना पॉजीटिव मिलने वाला युवक कैसे बिना किसी पूर्व सूचना के घर तक पहुंच गया ? इस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. युवक हरियाणा से हल्द्वानी बस से आया था. उसके बाद हल्द्वानी से पिथौरागढ़ बस से ही पहुंचा था. जिसके बाद वो बस से ही राईआगर तक पहुंचा, जहां से वो सीधे अपने घर में पहुंच गया. जिसकी भनक पुलिस-प्रशासन तक को नहीं लगी थी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना ट्रैकर: देहरादून में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, 248 हुई मरीजों की संख्या

घर में स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी. तब जाकर उसे क्वारंटाइन किया गया था. युवक इस दौरान अपने घर के सदस्यों से भी मिला है. घर के सदस्य गांव के लोगों से मिले. ऐसे में पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

उधर, दूसरा युवक गंगोलीहाट के डूनी क्षेत्र का है. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक एक हफ्ते पहले ही गुरुग्राम से घर लौटा था. प्रशासन ने युवक को सीधे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया था. इस युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना के मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है. चौकोड़ी और दशाईथल संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों युवक हरियाणा के गुरुग्राम से लौटे थे. दोनों युवकों को बेस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जबकि युवकों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जानकारी देते डीएम विजय कुमार जोगदंडे.

जानकारी के मुताबिक, पहला युवक बीती 11 मई को हरियाणा के गुरुग्राम से चैड़मन्या क्षेत्र में स्थित अपने घर पहुंचा था, जहां पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर के सदस्यों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 12 मई को प्रशासन और डाक्टरों की टीम ने युवक को पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में क्वारंटाइन कर दिया था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार युवक पर नजर रख रही थी. जिसके बाद युवक सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शनिवार पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ेंः एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा हैं. युवक के घर में चार सदस्य हैं. इनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का भी पता लगाया जा रहा है.

युवक कैसे सीधे अपने घर पहुंचा?

चैड़मन्या क्षेत्र के कोरोना पॉजीटिव मिलने वाला युवक कैसे बिना किसी पूर्व सूचना के घर तक पहुंच गया ? इस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. युवक हरियाणा से हल्द्वानी बस से आया था. उसके बाद हल्द्वानी से पिथौरागढ़ बस से ही पहुंचा था. जिसके बाद वो बस से ही राईआगर तक पहुंचा, जहां से वो सीधे अपने घर में पहुंच गया. जिसकी भनक पुलिस-प्रशासन तक को नहीं लगी थी.

ये भी पढ़ेंः कोरोना ट्रैकर: देहरादून में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, 248 हुई मरीजों की संख्या

घर में स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी. तब जाकर उसे क्वारंटाइन किया गया था. युवक इस दौरान अपने घर के सदस्यों से भी मिला है. घर के सदस्य गांव के लोगों से मिले. ऐसे में पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

उधर, दूसरा युवक गंगोलीहाट के डूनी क्षेत्र का है. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक एक हफ्ते पहले ही गुरुग्राम से घर लौटा था. प्रशासन ने युवक को सीधे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया था. इस युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.