ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में चाकू से गोदकर राजमिस्त्री की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:40 PM IST

गंगोलीहाट में राजमिस्त्री की हत्या का मामला(Raj Mistri murder in gangolihat) सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार(Two arrested in Raj Mistri murder case) किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने मामूली कहासुनी में राजमिस्त्री की चाकू से हत्या कर दी.

Etv Bharat
गंगोलीहाट में चाकू से गोदकर राजमिस्त्री की हत्या

बेरीनाग: गंगोलीहाट के बुंगली में एक राजमिस्त्री की चाकू से गोदकर हत्या (Raj Mistri stabbed to death ) कर दी गई है. गंगोलीहाट पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार (Two arrested in Raj Mistri murder case) कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि रणजीत सिंह एवं पूरन सिंह की गंगा सिंह के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. जिस पर दोनों ने साथ मिलकर चाकू से हमला कर गंगा सिंह की हत्या कर दी गई.

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट ने बताया पूरन सिंह, निवासी ग्राम बुंगली, गंगोलीहाट ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया रविवार को रात करीब 08.30 बजे मेरा छोटा भाई गंगा सिंह मिस्त्री का कार्य कर, किशन सिंह की दुकान पर पहुंचा. जहां हमारे गांव के रणजीत सिंह उर्फ रंचन सिंह ने मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई.

पढे़ं- आदि गुरु शंकराचार्य के ज्योतिर्मठ पर संकट, 2500 साल पुराना कल्प वृक्ष-मंदिर खतरे की जद में

तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को ग्राम बुंगली से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

बेरीनाग: गंगोलीहाट के बुंगली में एक राजमिस्त्री की चाकू से गोदकर हत्या (Raj Mistri stabbed to death ) कर दी गई है. गंगोलीहाट पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार (Two arrested in Raj Mistri murder case) कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि रणजीत सिंह एवं पूरन सिंह की गंगा सिंह के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. जिस पर दोनों ने साथ मिलकर चाकू से हमला कर गंगा सिंह की हत्या कर दी गई.

थानाध्यक्ष गंगोलीहाट ने बताया पूरन सिंह, निवासी ग्राम बुंगली, गंगोलीहाट ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया रविवार को रात करीब 08.30 बजे मेरा छोटा भाई गंगा सिंह मिस्त्री का कार्य कर, किशन सिंह की दुकान पर पहुंचा. जहां हमारे गांव के रणजीत सिंह उर्फ रंचन सिंह ने मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई.

पढे़ं- आदि गुरु शंकराचार्य के ज्योतिर्मठ पर संकट, 2500 साल पुराना कल्प वृक्ष-मंदिर खतरे की जद में

तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को ग्राम बुंगली से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.