ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा ट्यूलिप गार्डन

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:45 PM IST

मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ इस क्षेत्र का दौरा किया.

Tulip gardan
ट्यूलिप गार्डन

पिथौरागढ़: मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ मोस्टमानू क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर विधायक ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

पर्यटन हब बनाने की कवायद तेज.

मुख्यमंत्री की घोषणा पर 13 डेस्टिनेशन पर्यटन योजना के तहत मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानू मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग ने क्षेत्र में ईको पार्क, कैफेटेरिया और व्यू प्वाइंट सहित विभिन्न कार्यों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. साथ ही उद्यान विभाग ट्यूलिप के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा है. जिसके लिए ट्यूलिप की नर्सरी तैयार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: प्रधान संगठन का चुनाव संपन्न, क्षेत्रीय समस्याओं का होगा समाधान

वहीं, विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि पर्यटकों को ध्यान में रखकर क्षेत्र को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी के चलते क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं. ताकि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके.

पिथौरागढ़: मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है. क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने जिला प्रशासन के साथ मोस्टमानू क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर विधायक ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

पर्यटन हब बनाने की कवायद तेज.

मुख्यमंत्री की घोषणा पर 13 डेस्टिनेशन पर्यटन योजना के तहत मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानू मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग ने क्षेत्र में ईको पार्क, कैफेटेरिया और व्यू प्वाइंट सहित विभिन्न कार्यों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. साथ ही उद्यान विभाग ट्यूलिप के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा है. जिसके लिए ट्यूलिप की नर्सरी तैयार कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: प्रधान संगठन का चुनाव संपन्न, क्षेत्रीय समस्याओं का होगा समाधान

वहीं, विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि पर्यटकों को ध्यान में रखकर क्षेत्र को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी के चलते क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं. ताकि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके.

Intro:पिथौरागढ़: मोस्टमानू क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनाने और पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गयी है। क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने आज (मंगलवार) जिला प्रशासन के साथ मोस्टमानू क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर विधायक ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन बनने से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार भी खुलेगा।

Body:मुख्यमंत्री की घोषणा पर थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन योजना के तहत मोस्टमानू में आवश्यक सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके साथ ही क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन भी विकसित किया जाना है। जिसके लिए प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। दोनों योजनाओं के अतंर्गत प्रथम चरण में मोस्टमानू मंदिर के निकट पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में एक इको पार्क, कैफीट एरिया, व्यू पॉइन्ट, वाच टावर, फुट ट्रैक, रेन सेन्टर सहित विभिन्न कार्यों का आँगणन तैयार करने के साथ ही ट्यूलिप के पौधों को रोपे जाने हेतु उद्यान विभाग के साथ मिलकर नर्सरी तैयार की जा रही है। पर्यटकों को क्षेत्र में पूर्ण प्राकृतिक सौंदर्य मिलने के साथ ही आवश्यक सुविधाएं मिले इसको ध्यान में रखकर विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही क्षेत्र का विकास होगा।

Conclusion:
Last Updated : Jan 28, 2020, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.