पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचन विभाग की ओर से तैनात मतदान कर्मियों को पिथौरागढ़ महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई.
इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक राशिद खान ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन को सफल बनाना सभी कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है. निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को माफ नहीं किया जाएगा.
वहीं, पिथौरागढ़ उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन में तैनात 308 कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदान के दिन किसी भी पार्टी के अभिकर्ता मतदान कक्ष में चुनाव चिन्ह का बैच नहीं लगा सकते. इसके साथ ही मतदान कक्ष में मोबाइल का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रश्न उठे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.