बेरीनाग: कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में तेजी देखा जा रही है. उत्तराखंड का पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. बेरीनाग का पर्यटन स्थल चौकोड़ी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है.
कोरोना के कारण पिछले एक साल से चौकोड़ी सुनसान पड़ा हुआ था. पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को कोविड सेंटर बनाया गया था, लेकिन दो सप्ताह पहले ही पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इसके बाद यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. बंगाल के साथ मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और राजस्थान के सैलानी बड़ी संख्या में चौकोड़ी पहुंचे रहे हैं और यहां की वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं.
पढ़ें- खुशखबरी: बेरीनाग की श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल
पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि यहां पर आने वाले सभी पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के साथ कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. पूरे परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है.
बंगाली पर्यटक दीप अंडोला और कानू मंडल ने बताया कि वह परिवार के साथ यहां पर घूमने आये हैं. पिछले एक साल से कोरोना होने के कारण घर पर ही थे. कहीं पर भी जाने का मौका नहीं मिला. पर्यटक आवास गृह के कर्मचारियों द्वारा बहुत अच्छा व्यवहार किया जा रहा है. अच्छी सुविधायें देने के साथ स्वागत भी अच्छा किया जा रहा है.