बेरीनाग: प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना बीते सोमवार से जारी है. बेरीनाग में मतदान के दौरान प्रधान के मतपत्र में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने के कारण मतदान केंद्र चापुकाथल में 48, कांडे में 24, लिगुरानी में 38 और ग्वीर में 31 मत निरस्त कर दिए गए थे. इन सभी सीटों पर हार जीत का आंकड़ा 10 के लगभग था. इसी को लेकर चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के कारण हार होने पर माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना में बेरीनाग विकास खंड में देर शाम तक 48 प्रधान और 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों के परिणामों की घोषणा हुई. सात चक्रों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी. आज मंगलवार को सभी विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
निवार्चन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि, जिला पंचायत की मेरला संगौड सीट से भाजपा की प्रत्याशी ज्योति और उडियारी से निर्दलीय पिंकी कार्की और पिपली सीट से निर्दलीय दिवाकर रावल विजय रहा. वहीं देर रात तक मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों और समर्थकों की काफी भीड़ देखने को मिली.