ETV Bharat / state

भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार में आई तेजी, इस साल बढ़ा निर्यात - India-China

भारत-चीन स्थलीय व्यापार इस साल अच्छा चल रहा है. व्यापार के शुरुआती दिनों में निर्यात के आंकड़ों में भारी उछाल आया है. भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार 30 सितम्बर तक जारी रहेगा.

30 सितम्बर तक जारी रहेगा भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Aug 13, 2019, 11:45 AM IST

पिथौरागढ़: भारत-चीन के बीच तिब्बती मंडी तकलाकोट में होने वाले स्थलीय व्यापार में इस साल तेजी आ रही है. जुलाई माह के अंत तक चीनी व्यापारियों ने लगभग 56 लाख रुपये का सामान भारतीय व्यापारियों से खरीदा है. वहीं चीन से दो लाख से अधिक का सामान भारतीय व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है. भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार 30 सितम्बर तक जारी रहेगा. व्यापार के अंतिम दिनों में भारतीय व्यापारी भारी मात्रा में चीनी सामान आयात करेंगे.

बता दें कि भारत-चीन स्थलीय व्यापार में इस साल उछाल है. व्यापार के शुरुआती दिनों में निर्यात के आंकड़ों में भारी उछाल आया है, जबकि आयात कम हुआ है. लेकिन व्यापार समाप्ति के दौरान आयात में भारी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. हर साल चीन से निर्यात के मुकाबले आयात अधिक होता आया है.

भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार में आई तेजी 56 लाख का हुआ निर्यात.

ये भी पढ़े: CM त्रिवेंद्र ने पार्टी नेताओं के साथ बैठकर देखा Man Vs Wild, पीएम मोदी की जमकर हुई तारीफ

गौर हो कि भारत और चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने और व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए साल 1993 से भारत-चीन स्थलीय व्यापार शुरू किया गया था. जिसके लिए भारतीय क्षेत्र में गुंजी और चीन में तिब्बती मंडी तकलाकोट को व्यापारिक केंद्र बनाया गया था. इस व्यापार में हर साल भारतीय व्यापारी गुड़, मिश्री, तंबाकू, कॉस्मेटिक सामग्री और माचिस लेकर चीन जाते हैं. जिसके बाद चीन से रेडीमेट कपड़े, जूते, ऊन, कंबल इत्यादि सामान का आयात करते हैं.

पिथौरागढ़: भारत-चीन के बीच तिब्बती मंडी तकलाकोट में होने वाले स्थलीय व्यापार में इस साल तेजी आ रही है. जुलाई माह के अंत तक चीनी व्यापारियों ने लगभग 56 लाख रुपये का सामान भारतीय व्यापारियों से खरीदा है. वहीं चीन से दो लाख से अधिक का सामान भारतीय व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है. भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार 30 सितम्बर तक जारी रहेगा. व्यापार के अंतिम दिनों में भारतीय व्यापारी भारी मात्रा में चीनी सामान आयात करेंगे.

बता दें कि भारत-चीन स्थलीय व्यापार में इस साल उछाल है. व्यापार के शुरुआती दिनों में निर्यात के आंकड़ों में भारी उछाल आया है, जबकि आयात कम हुआ है. लेकिन व्यापार समाप्ति के दौरान आयात में भारी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. हर साल चीन से निर्यात के मुकाबले आयात अधिक होता आया है.

भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार में आई तेजी 56 लाख का हुआ निर्यात.

ये भी पढ़े: CM त्रिवेंद्र ने पार्टी नेताओं के साथ बैठकर देखा Man Vs Wild, पीएम मोदी की जमकर हुई तारीफ

गौर हो कि भारत और चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने और व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए साल 1993 से भारत-चीन स्थलीय व्यापार शुरू किया गया था. जिसके लिए भारतीय क्षेत्र में गुंजी और चीन में तिब्बती मंडी तकलाकोट को व्यापारिक केंद्र बनाया गया था. इस व्यापार में हर साल भारतीय व्यापारी गुड़, मिश्री, तंबाकू, कॉस्मेटिक सामग्री और माचिस लेकर चीन जाते हैं. जिसके बाद चीन से रेडीमेट कपड़े, जूते, ऊन, कंबल इत्यादि सामान का आयात करते हैं.

Intro:मोजो में है सर खबरBody:मोजो में हैConclusion:
Last Updated : Aug 13, 2019, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.