पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. आवारा पशु लोगों खेतों में घुसकर उनकी खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं, जिससे तंग आकर महिलाओं ने दो दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को जिला मुख्यालय तक खदेड़कर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं का नगरपालिका प्रशासन को जमकर कोसा.
महिलाओं का कहना है की कई बार गुहार लगाने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन आवरा पशुओं के लिए एक गौसदन तैयार नहीं कर पाया है. पिथौरागढ़ शहर में गोवंश के आवारा जानवरों के बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. सड़कों पर जगह-जगह घूमते आवारा पशु जहां यातायात में बाधक बन रहे हैं. वहीं, वह काश्तकारों की खेती को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसकी शिकायत वो कई बार स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.
यह भी पढे़ं-कुत्तों से बचने के लिए युवक ने किया कई राउंड फायर, पहुंचा सलाखों के पीछे
दरअसल, शहर को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका ने चंडाक क्षेत्र में गौसदन का शिलान्यास भी किया था, मगर अभी तक आवारा पशुओं के लिए वहां कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. काश्तकार महिलाओं ने चेतावनी दी है की अगर जल्द ही उन्हें आवारा पशुओं की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वे नगरपालिका के खिलाफ वो सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगी.