पिथौरागढ़: काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण स्थल पर नेपाली नागरिकों द्वारा पथराव किया जा रहा है. दरअसल, धारचूला नगर की सुरक्षा के लिए भारत की ओर से काली नदी के किनारे तटबंध बनाया जा रहा है. तटबंध निर्माण पर नेपाल पहले भी सवाल खड़े कर चुका है. वहीं, अब नेपाली नागरिक दिनदहाड़े निर्माणस्थल पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. जिसके चलते वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.
धारचूला नगर की सुरक्षा के लिए काली किनारे के किनारे 77 करोड़ की लागत से तटबंध का निर्माण किया जा रहा है. घटखोला नाले से खोतीला तक सुरक्षा दिवार और मरीन ड्राइव का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है. मगर भारत की ओर से तटबंध का निर्माण नेपाली नागरिकों को रास नहीं आ रहा है. नेपाल पूर्व में दावा कर चुका है कि भारत द्वारा उनके क्षेत्र में तटबंध का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ें- जंगल के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय प्रशासन ने नेपाल के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था. वहीं, अब नेपाली नागरिक तटबंध निर्माण के कार्य में अड़चन डाल रहे हैं. नेपाली नागरिकों ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब कार्य स्थल पर पत्थरबाजी की है. जिससे कार्यस्थल में कार्य कर रहे मजदूरों में अफरातफरी का माहौल है. नेपाली नागरिक इससे पूर्व भी कार्यस्थल पर पत्थरबाजी कर चुके हैं. जिससे तटबंध निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
पढ़ें- हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी
बरसात से पूर्व तटबंध निर्माण का कार्य पूरा किया जाना है. सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह का कहना है कि घटगाड़ नाले पर बाढ़ सुरक्षा का कार्य शुरू हो गया है. विभाग का पूरा प्रयास है कि मानसून सीजन से पहले इस संवेदनशील स्थल पर तटबंध निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.