पिथौरागढ़: पहाड़ की पीड़ा किसी से छुपी नहीं है. पहाड़ों पर बदहाल सड़क और सुविधाओं के अभाव के कारण कई बार मरीजों को डोली में ले जाते हुए आपने देखा होगा. लेकिन इस बार पिथौरागढ़ के सीमांत जनपद के खुमती गांव (Pithoragarh Khumti Village) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां एक बेटा अपनी बीमार मां को पीठ पर लादकर नदी पार कर अस्पताल पहुंचाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (social media viral video) हो रहा है.
सीमांत तहसील धारचूला के खुमती गांव से (Dharchula Khumti Village) यह तस्वीर सामने आई है, जहां एक बेटा अपनी बीमार मां को पीठ पर लादकर उफनती नदी को पार करते हुए अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय जसमती देवी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज की जरूरत थी. बेटे ने मां को अस्पताल ले जाने का बीड़ा उठाते हुए कई किमी पैदलक चलकर और उफनते नालों को पार करते हुए धारचूला अस्पताल ले गया. बताया जा रहा है कि खुमती गांव की आबादी 1200 के आसपास है. ग्रामीण ढाई माह से इस समस्या (khumti village hospital problem) को झेल रहे हैं.
पुल के अभाव में बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं, ग्रामीण नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर पिछले कई सालों से सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में एक बार फिर पहाड़ की यह पीड़ा सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है. सरकार पहाड़ों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात तो कहती है, लेकिन ताजा तस्वीर सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है.