बेरीनाग: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बेरीनाग स्थित स्टेट बैंक के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रही हैं. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. भीड़ के सामने स्थानीय प्रशासन लाचार नजर आ रहा है.
अनलॉक-1 में सरकार ने जरूरी कामों के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी है. लेकिन लोग सड़क और बाजारों में मनमानी करते नजर आ रहे हैं. इसका उदाहरण बेरीनाग स्थित स्टेट बैंक के बाहर देखने को मिला. जहां बैंक में लगने वाली लाइन की वजह से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें: रोडवेज बसों के संचालन पर संशय, आर्य बोले- हालात अभी सामान्य नहीं
लोगों को यह बात समझनी होगी कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. जिला प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.