पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी कर तीर्थ यात्रियों का छठा दल पिथौरागढ़ लौट आया है. 57 तीर्थयात्रियों के इस दल में 11 महिलाएं भी शामिल थीं. पिथौरागढ़ पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्ट हाउस में लंच किया. जिसके बाद ये दल जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) के लिए रवाना हो गया.
पिथौरागढ़ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्होंने मानसरोवर झील में एकादशी, पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का स्नान किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा से ऐसा अनुभव होता है मानो वो साक्षात स्वर्ग में आ गए हो. इस दौरान यात्रा के सफल संचालन के लिए केएमवीएन, आईटीबीपी और एसडीआरएफ का शुक्रिया भी अदा किया.
पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अलापा ये राग
वहीं, कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर वापिस लौटे विकास मिश्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान मौसम खुशनुमा बना रहा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. साथ ही कहा कि अब उनका दल अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो रहा है.