पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन में फंसे 40 आदि कैलाश यात्रियों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. यात्रियों ने एसडीआरएफ के सराहनीय कार्य का आभार व्यक्त किया है.
आदि कैलाश मार्ग पर लैंडस्लाइड से फंसे थे यात्री: बताया जा रहा है कि सभी यात्री आदि कैलाश यात्रा से लौट रहे थे. इसी दौरान भूस्खलन में फंस गए थे. यात्रियों के भूस्खलन में फंसने की जानकारी एसडीएम धारचूला ने एसडीआरएफ की टीम को दी. जिसके बाद गर्बाधार के पास भूस्खलन होने और उसमें एक निजी कंपनी के 40 आदि कैलाश से लौटने वाले यात्रियों के फंसने की जानकारी हुई.
एसडीआरएफ ने रास्ते में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया: सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. टीम ने घटनास्थल पहुंचकर देखा कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे थे. भूस्खलन के कारण मार्ग पर अत्यधिक मलवा आ गया था. मलबा साफ कर यात्रा दोबारा शुरू करने में समय लगेगा. ऐसे में SDRF की टीम ने मौसम के करवट बदलने से पहले ही बिना समय गंवाये पहाड़ी की तलहटी पर फंसे सभी 40 यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से नदी किनारे रोप की मदद से रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ें: आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड, 80 से अधिक यात्रियों सहित करीब 300 लोग फंसे
केएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचाए गए आदि कैलाश यात्री: यात्रियों को धारचूला में कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचाया गया. यात्रियों में कुछ बुज़ुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. इन लोगों को टीम ने विषम परिस्थितियों में भी सावधानी से गेस्ट हाउस पहुंचाया. यात्रियों का कहना है कि वह यात्रा पूरी कर लौट रहे थे. तभी रास्ते में भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बंद हो गयी.