बेरीनाग: गढ़तिर गांव में एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में ग्रामीणों ने एसडीएम को गांव में पेयजल लाइन होने के बाद भी नलों में पानी नहीं आने की समस्या, आवेदन करने के बाद भी विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने समेत कई समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान ग्राम प्रधान रीठा रैतोली ने बेरीनाग रीठा रैतोली मार्ग खस्ताहाल होने की शिकायत भी की. एसडीएम ने मौके पर विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के आदेश दिए. साथ एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों को अवगत कराने के आदेश भी दिए.
जनता दरबार में जल निगम और पीएमजीएवाई के अधिकारियों के नहीं आने पर जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजने के साथ वेतन रोकने की बात एसडीएम ने कही. एसडीएम ने वन विभाग अधिकारियों से लंबित पड़ी पेड़ों के पातन की कार्रवाई शीघ्र करने के आदेश दिए और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से सभी राशन विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए. कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितु टम्टा ने कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
पढ़ें: कुंभ में ड्रैंगन की एंट्री! स्वास्थ्य विभाग खरीदने जा रहा चीन में बनी MRI मशीन
ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने अधिकरियों और कर्मचारियों से गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और जनता दरबार में उठी समस्याओं को गंभीरता के साथ लेने और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने को कहा.