पिथौरागढ़: लॉकडाउन के दौरान पिथौरागढ़ में संकल्प प्रकाश टीम जरुरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही है. स्व. कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की याद में बनाई गयी इस टीम ने अब तक 10 हजार से अधिक परिवारों को भोजन और अन्य जरुरी किट दिए हैं.
पढ़ें: पिथौरागढ़ नगर पालिका बोर्ड ने 38 करोड़ 80 लाख का बजट किया पास
भाजपा विधायक चंद्रा पंत की अगुवाई में संकल्प प्रकाश टीम ग्रामीण और शहरी इलाकों में जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद पहुंचा रही है. लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी के मोहताज लोगों को ये टीम घर-घर जाकर राहत सामग्री बांटने का काम कर रही है. साथ ही मास्क और सैनेटाइजर भी वितरित किये जा रहे हैं.
टीम की अगुवाई कर रही स्व. मंत्री की पत्नी और विधायक चन्द्रा पंत ने कहा कि संकल्प प्रकाश टीम का मकसद अंतिम छोर पर बसे जरुरतमंदों को इस मुश्किल की घड़ी में राहत पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बीच आगे भी सभी जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी.