बेरीनाग: बेरीनाग तहसील क्षेत्र में एनएच द्वारा सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. एनएच द्वारा बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क 24 घंटे के भीतर ही उखड़ रही है.
बेरीनाग में हो रहे सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि सड़क का निर्माण गुणवत्ताहीन किया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा है कि सड़क की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से बात की है. अगर सड़क की गुणवत्ता में सुधार नहीं आएगा तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे.
पढ़ें- तेल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, 11 जून को करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
वहीं पूर्व राज्यमंत्री फकीर राम टम्टा ने कहा कि इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की है. सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सड़क निर्माण पर रोक लगाकर जांच के आदेश कर दिए हैं.