पिथौरागढ़: स्वास्थ्य विभाग में हुईं भर्तियों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विभाग ने बीते दिनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए 44 पदों पर नियुक्तियां की थीं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि विभाग ने नियमों को ताक पर रख बिना इंटरव्यू लिए ही सभी पदों पर नियुक्तियां कर डाली.
इसके साथ ही एजेंसी कई बार चयनित अभ्यर्थियों की सूची में भी फेदबदल कर चुकी है. पहली सूची में चयनित अभ्यर्थियों को कोरोना संकट के चलते भर्ती किया गया था. जिन्हें हटाकर एनआरएचएम में डाल दिया गया. पूरा मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा तो डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: CORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'
एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउटसोर्सिंग सर्विस के तहत की गई नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन गई है. विभाग ने इस एजेंसी के जरिए एनएचएम में 14 और कोरोना संकट को देखते हुए 30 पदों पर नियुक्तियां की थीं. विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि जब किसी अभ्यर्थी का इंटरव्यू ही नहीं हुआ तो सभी पदों पर नियुक्तियां कैसे और किसकी हुई हैं.