पिथौरागढ़: उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) में एक और यात्री की हृदय गति रुकने से मौत (pilgrim dies in Adi Kailash Yatra) हो गई है. आदि कैलाश यात्रा में यह हृदय गति रुकने से मौत की दूसरी घटना है. महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम (General Manager KMVN) एपी बाजपेयी ने बताया कि 14 वें यात्रा दल में शामिल पुणे महाराष्ट्र निवासी 73 वर्षीय अशोक माधवन की मंगलवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई.
बताया जा रहा है कि अशोक माधवन स्वस्थ दिखाई दे रहे थे. अचानक मालपा के पास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें बूंदी के आईटीबीपी कैंप ले जाया गया. वहां उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएचसी धारचूला के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. सीएचसी धारचूला पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-केदारनाथ: समय पर हेलीकॉप्टर सेवा नहीं मिलने से बीमार यात्री की मौत, हेलीपैड पर ही चले लात-घूंसे
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि आदि कैलाश यात्रा में यह दूसरी मौत है. पूर्व में आदि कैलाश यात्रा के 11वें जत्थे में शामिल महाराष्ट्र की 57 वर्षीय महिला शीतल रमेश की यात्रा से लौटते समय गुंजी शिविर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.