ETV Bharat / state

रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना का स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 120 मेगावाट की रूपसियाबगड़ परियोजना की पर्यावरण स्वीकृति की जनसुनवाई मुनस्यारी के लीलम में आयोजित की गई. स्थानीय लोगों ने जल विद्युत परियोजना का समर्थन किया है.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:54 AM IST

पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी में रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना की जन सुनवाई आयोजित की गई. उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड ने जन सुनवाई आयोजित की. बताते चलें कि साई पोलो ग्राम सभा में रूपसियाबगड़ परियोजना प्रस्तावित है. 120 मेगावॉट की इस परियोजना को उत्तराखंड जल विद्युत निगम बनाएगा. जन सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुना गया. मौजूद लोगों ने जल विद्युत परियोजना का समर्थन किया.

वहीं, यूजेवीएन ने कहा कि परियोजना बनने से हिमालयी इलाके में मूलभूत विकास भी होगा. रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना गोरी नदी में प्रस्तावित है. अगर ये परियोजना बनती है तो सबसे अधिक ऊंचाई में बनने का रिकॉर्ड भी इसके नाम दर्ज होगा.

पढ़ें- हंगामेदार रहा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर हुई आंकड़ों का 'बाजीगरी'

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 120 मेगावाट की रूपसियाबगड़ परियोजना की पर्यावरण स्वीकृति की जनसुनवाई मुनस्यारी के लीलम में आयोजित की गई. जहां पर प्रभावित क्षेत्र साईभाट, लीलम समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने आपसी सहमति से परियोजना का स्वागत किया. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस परियोजना को तत्काल शुरू करने के साथ ही स्थानीय लोगों को कुशल-अकुशल श्रमिक के पदों पर वरियता के साथ नौकरी, अस्पताल, केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की. प्रदूषण नियंत्रण विभाग और यूजेवीएनएल के डायरेक्टर ने जनभावनाओं के अनुरूप परियोजना का कार्य शुरू करने का भरोसा दिया है.

पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी में रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना की जन सुनवाई आयोजित की गई. उत्तराखंड पर्यावरण बोर्ड ने जन सुनवाई आयोजित की. बताते चलें कि साई पोलो ग्राम सभा में रूपसियाबगड़ परियोजना प्रस्तावित है. 120 मेगावॉट की इस परियोजना को उत्तराखंड जल विद्युत निगम बनाएगा. जन सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुना गया. मौजूद लोगों ने जल विद्युत परियोजना का समर्थन किया.

वहीं, यूजेवीएन ने कहा कि परियोजना बनने से हिमालयी इलाके में मूलभूत विकास भी होगा. रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना गोरी नदी में प्रस्तावित है. अगर ये परियोजना बनती है तो सबसे अधिक ऊंचाई में बनने का रिकॉर्ड भी इसके नाम दर्ज होगा.

पढ़ें- हंगामेदार रहा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर हुई आंकड़ों का 'बाजीगरी'

उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 120 मेगावाट की रूपसियाबगड़ परियोजना की पर्यावरण स्वीकृति की जनसुनवाई मुनस्यारी के लीलम में आयोजित की गई. जहां पर प्रभावित क्षेत्र साईभाट, लीलम समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने आपसी सहमति से परियोजना का स्वागत किया. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस परियोजना को तत्काल शुरू करने के साथ ही स्थानीय लोगों को कुशल-अकुशल श्रमिक के पदों पर वरियता के साथ नौकरी, अस्पताल, केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की. प्रदूषण नियंत्रण विभाग और यूजेवीएनएल के डायरेक्टर ने जनभावनाओं के अनुरूप परियोजना का कार्य शुरू करने का भरोसा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.