ETV Bharat / state

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न, राजेश और बाफिला ने लहराया परचम - बेरीनाग समाचार

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.अध्यक्ष पद पर राजेश पंत तो वहीं महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए.

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 12:04 AM IST

बेरीनागः प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष के पद पर राजेश पंत और महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए है. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई जो दोपहर के तीन बजे तक चली. चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश पंत को कुल 181 मत मिले. वहीं देब सिंह 161 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. राजेश पंत 20 मतों से विजयी रहे. महासचिव के पद पर विजयी हुए हरीश बाफिला को 206 मत मिले. हरीश बाफिला ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रवीन्द्र धानिक(159) से 47 वोटों से जीत हासिल की.

उपाध्यक्ष पद पर कमल खाती को 329 मत मिले. जबकि कमलेश बाफिला 186 मत पाकर मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं उप सचिव भूपेन्द्र मेहरा को 364 मत मिले. प्रीतम टम्टा 135 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे.मिले भूपेन्द्र मेहरा 229 मतों से जीत हासिल की.

कोषाध्यक्ष हेम उप्रेती को 268 मत मिले. उन्होंनें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी फैजल अहमद को 33 मतों से हराया. बता दें कि सुबह से मतदान और मतगणना को समपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष हेम पंत समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

बेरीनागः प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में अध्यक्ष के पद पर राजेश पंत और महासचिव के पद पर हरीश बाफिला निर्वाचित हुए है. सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई जो दोपहर के तीन बजे तक चली. चुनाव में कुल 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव सम्पन्न

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए राजेश पंत को कुल 181 मत मिले. वहीं देब सिंह 161 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. राजेश पंत 20 मतों से विजयी रहे. महासचिव के पद पर विजयी हुए हरीश बाफिला को 206 मत मिले. हरीश बाफिला ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी रवीन्द्र धानिक(159) से 47 वोटों से जीत हासिल की.

उपाध्यक्ष पद पर कमल खाती को 329 मत मिले. जबकि कमलेश बाफिला 186 मत पाकर मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं उप सचिव भूपेन्द्र मेहरा को 364 मत मिले. प्रीतम टम्टा 135 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे.मिले भूपेन्द्र मेहरा 229 मतों से जीत हासिल की.

कोषाध्यक्ष हेम उप्रेती को 268 मत मिले. उन्होंनें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी फैजल अहमद को 33 मतों से हराया. बता दें कि सुबह से मतदान और मतगणना को समपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष हेम पंत समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

Intro:व्यापार संघBody:बेरीनाग।
बेरीनाग व्यापार मंडल
बेरीनाग। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल बेरीनाग के हुए चुनावों में व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत और महासचिव हरीश बाफिला विजयी रही।
स्थानीय ऊं धनु होटल में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। जिसमें 543 मतदाताओं में से 506 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर राजेश पंत 181,देब सिंह 161,सौरभ बोरा 152 विनोद पाठक को 12 मत मिले राजेश पंत 20 मतों से विजयी रहा। महासचिव हरीश बाफिला 206,रवीन्द्र धानिक159,कैलाश चन्याल 139 मत मिले हरीश बाफिला 47 वोटों से जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पर कमल खाती 329 और कमलेश बाफिला 186 मत मिले कमल खाती 143 मतों जीता। उप सचिव भूपेन्द्र मेहरा 364 और प्रीतम टम्टा 135 मत मिले भूपेन्द्र मेहरा 229 मतों से जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष हेम उप्रेती 268 और फैजल अहमद 235 मत मिले। हेम उप्रेती 33 मतों से जीता।विजयी प्रत्याशियों ने नगर में जुलूस निकालकर खुशी मनाई। सुबह से मतदान को समपन्न करने के लिए थानाध्यक्ष हेम पंत और एसआई सुनील बिष्ट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।नव निर्वाचित व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत और महासचिव हरीश बाफिला ने कहा कि व्यापारियों की हितों की लड़ाई लडी जायेगी। नगर में व्यापार बढाने और व्पारियों को सुविधा देने काम किया जायेगा। चुनाव समंपन कराने में चुनाव अधिकारी किशन पंत,बलवंत धानिक,महेश पंत,जीवन पाठक,इन्द्र धनिक,अनिल गोयल,सफी अहमद,ललित मेहरा मौजूद थे।
बाइट 1- राजेश पंत अध्यक्ष व्यापार संघ Conclusion:उत्साह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.