गंगोलीहाट: राईआगर मोटरमार्ग (gangolihat raigar motor road ) में एनएच के द्वारा पालाग्रस्त क्षेत्र में हॉटमिक्स (Allegations of substandard hotmix) किये जाने और सड़क सुधारीकरण का कार्य घटिया होने पर दशाईथल में महादेव सेना के अध्यक्ष आदित्य महरा और टैक्सी यूनियन अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में एनएच और सरकार का पुतला दहन (Burnt effigy of NH and BJP government) कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनएच मानकों को ताक में रखकर पालाग्रस्त क्षेत्र में देर रात तक हॉटमिक्स कर हा है. जिसके कारण सड़क जगह जगह से उखड़ रही.
टैक्सी यूनियनअध्यक्ष उमेश भट्ट (taxi union president umesh bhatt) ने बताया कि गुप्तड़ी से लेकर राईआगर क्षेत्र पूरा पालाग्रस्त क्षेत्र है. जहां पर एनएच द्वारा लगातार हॉटमिक्स किया जा रहा है. ये हॉटमिक्स उखड़ रहा है. जिससे वाहनों को चलाने में और अधिक परेशानी हो रही है. गुप्तड़ी से राईआगर तक सड़क पहले से ही संकरी है. उस पर एनएच द्वारा जगह जगह मोड़ों पर डंपिंग जोन बनाकर सड़क और अधिक संकरी कर दी गई है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
पढे़ं- बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र मानकों के अनुसार हॉटमिक्स कार्य नहीं किया गया तो टैक्सी चालक सामूहिक टैक्सी का संचालन बंद कर आंदोलन को मजबूर होंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों भी चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.