पौड़ी/पिथौरागढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद गड़बड़ियों के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जनपद पौड़ी और पिथौरागढ़ का है. जहां पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने मत पत्रों पर हस्ताक्षर नहीं किए. जिस कारण उन वोटों को मतगणना के दौरान अवैध कर दिया गया. वहीं, पीठासीन अधिकारी की गलती की वजह से हारे हुए प्रत्याशी और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले कार्रवाई की मांग की है.
पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के मुसासू ग्राम सभा के पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने 111 मत पत्रों पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए थे, जिस कारण इन मतों को मतगणना के दौरान अवैध माना गया. इन मतों के अवैध होने के बाद हारे हुए प्रत्याशियों ने आज जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान कर पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने कहा कि जनपद पौड़ी में ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा 111 मतों पर हस्ताक्षर नहीं किया जाना गंभीर है. जिस कारण पीठासीन अधिकारी को स्पष्टीकरण देने को कहा है.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं शालिनी, Etv Bharat से बताई प्राथमिकता
उधर, पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखण्ड के बगड़ीहाट और रसगाडी क्षेत्र पंचायत के ग्रामीणों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र पंचायत बगड़ीहाट और रसगाडी में चुनाव के दौरान मतपत्रों में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हुए थे. जिस कारण तीतरी बूथ में 74 वोट और हिनकोट बूथ में 38 वोट निरस्त हुए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वोट निरस्त होने की वजह से बहुमत होने के बावजूद उनके प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे न्यायालय जाएंगे.