पिथौरागढ़: जिले में कई ऐसी महिला स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिनको टीकाकरण से दूर रखा गया है. इन्हें टीकाकरण के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 16 जनवरी से देश में शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करा रही महिलाओं को टीका नहीं लगाया जाएगा. पिथौरागढ़ जिले में ऐसी दर्जनों महिला स्वास्थ्यकर्मी हैं जिनके टीकाकरण पर रोक लगाई गई है. ऐसी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए अभी इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 120 नए संक्रमित, 6 की मौत
सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले निर्देशों के अनुसार गर्भवती माताओं, स्तनपान करा रही महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भी टीकाकरण नहीं किया जाएगा, जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं उनका भी टीकाकरण नहीं किया जाएगा.